
-दुष्यन्त सिंह गहलोत-
कोटा। कोटा शहर की महावीर नगर थाना पुलिस ने मोबाइल लूट के मामले में दो बदमाशों को पकड़ा है। इनके पास से लूट के 12 फोन मिले हैं। आरोपी कम उम्र के हैं और शौक पूरा करने के लिए सड़क पर चलते राहगीरों से मोबाइल छीनकर फरार हो जाते थे। पुलिस ने आरोपी साहिल खान (19) निवासी कंसुआ,थाना उधोग नगर व राहुल महावर (20) निवासी तालाब गांव,अनन्तपुरा को गिरफ्तार किया है। इनके पास से वारदात में काम में ली गई बाइक भी जब्त की है। वहीं महावीर नगर थाना सीआई रमेन्द्र सिंह हाड़ा ने बताया कि 13 नवंबर को रंगबाड़ी निवासी वंशूल वर्मा ने शिकायत दी थी। जिसमें बताया था कि रामचरण सर्किल से आते समय बाइक सवार दो बदमाश उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गए। शिकायत पर पुलिस ने टीमों का गठन किया। मोबाइल ट्रेस कर लोकेशन पता की ओर आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में शौक व नशे की लत को पूरा करने के लिए मोबाइल छीनकर अन्य को बेचने का मामला सामने आया। बदमाशों ने शहर के कई इलाकों से मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया है। सभी मोबाइल से सम्पर्क कर उन्हें वापस सुपुर्द किया जाएगा।
















