
-विष्णुदेव मंडल-
चेन्नई। त्यागी बाबा गौ सेवा संस्थान मिथिला धाम बिहार के तत्वाधान में अन्नानगर स्थित उत्तरप्रदेश भवन में आगामी 6 दिसम्बर से त्रिदिवसीय राम जानकी विवाह महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
बता दे कि शुक्रवार दिसंबर 6 से वृंदावन टीम के सौजन्य से राम सीता विवाह और झांकी प्रस्तुत की जाएगी। 7 दिसंबर को संध्या 5 बजे से 8 बजे तक पूजा आरती एवं झांकियां दिखाई जाएगी।
वही 8 दिसंबर को दोपहर 2 बजे उत्तर प्रदेश भवन अन्ना नगर से डीजी वैश्णव कॉलेज अरूमबाककम तक श्री राम जानकी रथ बाराती निकाल जाएगी, जिसमें भारी संख्या में मिथिला एवं उत्तरप्रदेश के समेत हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, मध्यप्रदेश आदि राज्यों के प्रवासी हिंदी भाषी समेत दक्षिणी राज्यों के भी लोग इस आयोजन में हिस्सा लेंगे।
उल्लेखनीय है कि सीता राम विवाह महोत्सव पर मिथिला के लोक गायक माधव राय एवं सुश्री रचना झा मैथिली में राम विवाह से जुड़े भजनों की प्रस्तुति देंगी एवं विवाह कीर्तन करेंगे। भारी संख्या में राम भक्तों की आयोजन में शामिल होने का संभावना है।