क्रिसमस पर देखने लायक है कोटा के सीएनआई चर्च की साज सज्जा

-अखिलेश कुमार-

akhilesh kumar
अखिलेश कुमार

(फोटो जर्नलिस्ट)
कोटा। क्रिसमस के त्यौहार पर कोटा के पुरानी सब्जीमंडी स्थित सीएनआई चर्च की रौनक देखते ही बनती है। यह कोटा का सबसे पुराना चर्च है। इसकी स्थापना 125 साल पहले फादर बॉनर ने 1893-1894 में की थी। यह सीएनआई समूह से सम्बंद्ध है। आज क्रिसमस पर इस चर्च की विशेष साज सज्जा की गई है। क्रिसमस का त्यौहार का जश्न यहां धूमधाम से मनाया जाता है। क्रिसमस के अवसर पर पूरे शहर से यहां धर्मावलंबी आते हैं।

church 2
फोटो अखिलेश कुमार

बताया जाता है कि इस प्रसिद्ध चर्च का निर्माण फादर बॉनर के प्रयासों से हुआ था। उनके अनुरोध पर, महाराव उम्मेद सिंह द्वितीय ने उन्हें चर्च के निर्माण के लिए नयापुरा में जगह दी। लेकिन, बाद में जिस स्थान पर वर्तमान में चर्च स्थित है, उसे चुना गया, क्योंकि यह शहर के केंद्र में था।

church 3
फोटो अखिलेश कुमार
Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments