नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के नागरिकों को कोविड के मामले में सावधान रहने का आग्रह किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात के 96वें एपीसोड में रविवार को कहा कि कई देशों में कोविड मामलों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है। उन्होंने भारतीय नागरिकों से सावधान रहने और सभी को मास्क पहनने और नियमित रूप से हाथ धोने की सलाह दी।
पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में वर्ष 2022 की उपलब्धियों का जिक्र किया और 2023 की चुनौतियों पर चर्चा की। पीएम मोदी ने कोरोना को लेकर सावधान रहने की हिदायत
देते हुए कहा कि आप भी देख रहे हैं कि दुनिया के कई देशों में कोरोना बढ़ रहा है। इसलिए हमें, मास्क और हाथ धुलने जैसी सावधानियों का और ज्यादा ध्यान रखना है। हम सावधान रहेंगे, तो सुरक्षित भी रहेंगे और हमारे उल्लास में कोई रुकावट भी नहीं पड़ेगी।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत का 2022 में हर क्षेत्र में दमखम देखने को मिला। 2022 वाकई कई मायनों में बहुत ही प्रेरक और अद्भुत रहा। इस साल भारत ने अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे किये और इसी वर्ष अमृतकाल का प्रारंभ हुआ। इस साल देश ने नई रफ़्तार पकड़ी, सभी देशवासियों ने एक से बढ़कर एक काम किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को कोविड से सावधान रहने को कहा
Advertisement