
कोटा. केंद्रीय आयुष प्रवेश परामर्श समिति (एएएसीसी) ने मंगलवार दोपहर वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर नीट यूजी 2023 की रैंक द्वारा 15 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा, 100 प्रतिशत केन्द्रीय विश्वविद्यालय तथा डीम्ड यूनिवर्सिटी, में बीएएमएस-बीएचएम्एस बीयूएम्एस तथा बीएसएम्एस कोर्सेज मे प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रोविशनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट घोषित कर दिया है।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि सेकंड राउंड काउंसलिंग से अलॉटेड कॉलेज का जोइनिंग प्रोसेस 28 सितम्बर से 5 अक्टूबर 2023 तक चलेगा। चूंकि यह सेकंड राउंड है अतः जो कैंडिडेट इस राउंड की अलॉटेड सीट से संतुष्ट नहीं है वे फ्री एग्जिट भी कर सकते है यदि संतुष्ठ है तो कैंडिडेट्स को 28 सितम्बर से 5 अक्टूबर 2023 के मध्य आवंटित कॉलेज में अपने दस्तावेजों एवं फीस के साथ रिपोर्टिंग करनी होगी। कैंडिडेट्स के पास सेकंड राउंड के अलॉटेड कॉलेज को ज्वाइन कर थर्ड राउंड मे शामिल होकर अपग्रेड करने का भी अधिकार है।
पारिजात मिश्रा ने बताया कि सेकंड राउंड कि बीएएमएस कोर्सेज मे सेंट्रल यूनिवर्सिटी की क्लोजिंग रैंक्स जनरल मे 52729 जनरल ईडब्ल्यूएस मे 56402 ओबीसी मे 59249 एससी मे 181356 तथा एसटी मे 243553 रही। 15 प्रतिशत आल इंडिया कोटा मे यह क्लोजिंग रैंक्स जनरल मे 72217 जनरल ईडब्ल्यूएस मे 75853 ओबीसी मे 77490 एससी मे 199729 तथा एसटी मे 301212 रही। गवर्नमेंट एडेड कॉलेज मे क्लोजिंग रैंक्स जनरल मे 81576 जनरल ईडब्ल्यूएस मे 83162 ओबीसी मे 84912 एससी मे 207355 तथा एसटी मे 325833 रही । डीम्ड यूनिवर्सिटी में क्लोजिंग रैंक्स जनरल मे 1009394 जनरल ईडब्ल्यूएस मे 985718 ओबीसी मे 1126916 एससी मे 835922 तथा एसटी मे 837994 रही ।
बीएचएमएस कोर्सेज मे सेंट्रल यूनिवर्सिटी की क्लोजिंग रैंक्स जनरल मे 110008 जनरल ईडब्ल्यूएस मे 142417 ओबीसी मे 154381 एससी मे 279403 तथा एसटी मे 303021 रैंक रही। 15प्रतिशत आल इंडिया कोटा मे यह क्लोजिंग रैंक्स जनरल मे 148035 जनरल ईडब्ल्यूएस मे 172169 ओबीसी मे 163208 एससी मे 295463 तथा एसटी मे 438226 रही। गवर्नमेंट एडेड कॉलेज मे क्लोजिंग रैंक्स जनरल मे 154203 जनरल ईडब्ल्यूएस मे 192547 ओबीसी मे 170519 एससी मे 296630 तथा एसटी मे 413049 रही । डीम्ड यूनिवर्सिटी में क्लोजिंग रैंक्स जनरल मे 1009271 जनरल ईडब्ल्यूएस मे 957972 ओबीसी मे 1191309 तथा एससी मे 1204410 एसटी मे 1216902 रही।
……….
बीयूएमएस कोर्सेज मे सेंट्रल यूनिवर्सिटी की क्लोजिंग रैंक्स जनरल मे 43626 रही
15 प्रतिशत आल इंडिया कोटा मे यह क्लोजिंग रैंक्स जनरल मे 153223, जनरल ईडब्ल्यूएस मे 133576, ओबीसी मे 171128, एससी मे 314195 तथा एसटी मे 441310 रही। बीएसएम्एस कोर्सेज मे सेंट्रल यूनिवर्सिटी की क्लोजिंग रैंक्स जनरल मे 105485 जनरल ईडब्ल्यूएस में 193317 ओबीसी मे 130595 क्लोजिंग रैंक रही, एससी मे 239486 तथा एसटी मे 441599 रही। 15 प्रतिशत आल इंडिया कोटा मे यह क्लोजिंग रैंक्स जनरल में 122679, जनरल ईडब्ल्यूएस मे 237403, ओबीसी मे 131701, एससी मे 218189 तथा एसटी मे 448764 रही।
——
आगे क्या रहेगा
थर्ड राउंड की काउंसलिंग का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस तथा च्वाइस फिलिंग 12 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2023 तक चलेगा। इस दौरान कैंडिडेट्स को अपनी आयुर्वेद होम्योपैथी और यूनानी कॉलेजों की च्वाइस को अपनी इच्छा अनुसार पुनः भरना होगा। 15 अक्टूबर 2023 को च्वाइस लॉकिंग, 16 से 17 अक्टूबर के मध्य सीट अलॉटमेंट प्रोसेस एवं चयनित विद्यार्थियों को 18 अक्टूबर को सीट अलॉटमेंट लेटर जारी किया जाएगा। कैंडिडेट्स को 19 से 26 अक्टूबर के मध्य आवंटित कॉलेज में अपने दस्तावेजों एवं फीस के साथ रिपोर्टिंग करनी होगी।