आज से कोटा-इंदौर 23 तक रद्द, कई ट्रेनों का बदला मार्ग, 19 तक कोटा-भोपाल के बीच चलेगी जोधपुर-भोपाल

-अशोक सैनी-

(लेखक स्वतंत्र पत्रकार एवं रेल मामलों के जानकार हैं)

कोटा। इंदौर-देवास-उज्जैन रेलखंड के दोहरीकरण कार्य के चलते रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द करने तथा कइयों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है। इसी तरह जोधपुर-मंडल में रेल पटरियों के रखरखाव के कारण जोधपुर-भोपाल ट्रेन (14813-14) भी प्रभावित रहेगी।
कोटा-इंदौर इंटरसिटी (22983-84) 11 से 23 फरवरी तक रद्द रहेगी। इसके अलावा 15 और 22 फरवरी को उधमपुर-इंदौर (22942) तथा 18 से 22 फरवरी तक नई दिल्ली-इंदौर (12416) उज्जैन-फतेहाबाद होकर चलेगी। साथ ही 19 से 23 फरवरी तक जोधपुर-इंदौर रणथंबोर (12466) भी नागदा, रतलाम और फतेहाबाद होकर चलेगी।
इसके अलावा 19 फरवरी को जयपुर-इंदौर (12974) भी नागदा, रतलाम और फतेहाबाद होकर चलेगी। साथ ही 13 और 20 फरवरी को इंदौर-उधमपुर (22941) भी फतेहाबाद और उज्जैन होकर चलेगी।
इसके अलावा 19 से 23 फरवरी तक इंदौर-नई दिल्ली इंटरसिटी (12415) फतेहाबाद, रतलाम और उज्जैन होकर चलेगी। साथ ही 20 फरवरी को इंदौर-जयपुर (12973) फतेहाबाद और रतलाम होकर चलेगी। इसके अलावा 19 से 23 फरवरी तक इंदौर-जोधपुर रणथम्भौर (12465) फतेहाबाद, रतलाम और नागदा होकर चलेगी।
जोधपुर-भोपाल रद्द
जोधपुर मंडल में रेल पटरियों के रखरखाव के कारण जोधपुर-भोपाल ट्रेन (14813-14) 10 से 19 फरवरी तक कोटा से जोधपुर के बीच रद्द रहेगी। इस दौरान यह ट्रेन कोटा से भोपाल के बीच ही चलेगी।

वर्कशॉप और आरपीएफ क्रिकेट फाइनल में, आज होगा मुकाबला

कोटा रेल मंडल अंतर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता में शुक्रवार को कई मुकाबले हुए। कैरम और शतरंज के जहां फाइनल मुकाबले हुए वहीं क्रिकेट का सेमीफाइनल मैच खेला गया। क्रिकेट में आरपीएफ और वर्कशॉप डब्ल्यूआरएस-ए टीम फाइनल में पहुंच गई। क्रिकेट का फाइनल मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा।
कोटा रेलवे स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में आरपीएफ टीम के बलराम मैन ऑफ द मैच रहे बलराम ने 50 रन बनाकर 4 विकेट भी लिए इसी तरह 55 रन बनाकर 2 विकेट लेने पर वर्कशॉप के प्रकाश मीणा भी मैन ऑफ द मैच रहे हैं। क्रिकेट के एंपायर विकास गुप्ता और सुनील सिंह रहे। क्रिकेट मैच के इस मुख्य अतिथि मुख्य कार्मिक अधिकारी (प्रशासन) प्रभात कुमार रहे।
शैलेंद्र और राजेश रहे टेबल टेनिस विजेता
शुक्रवार को टेबल टेनिस मैच के फाइनल मुकाबले खेले गए। इसमें शैलेंद्र शर्मा और राजेश वर्मा विजेता घोषित किए गए।
इसी तरह कैरम का फाइनल मुकाबला रवि अहिरवार और सोमेश पाराशर तथा महिला में कमलेश चौधरी और रामदुलारी ने जीता। इसी तरह पियूष कुमार और सार्थक महाजन ने शतरंज प्रतियोगिता जीती। महिला में यह खिताब रामदुलारी और कमला देवी के नाम रहा।
वर्कशॉप का रहा दबदबा
वर्कशॉप खेल सचिव प्रसंजित रॉय चौधरी ने बताया की इस खेल प्रतियोगिता में वर्कशॉप का दबदबा रहा। शतरंज और कैरम प्रतियोगिता जीतने वाले रवि, पियूष और सार्थक वर्कशॉप के ही कर्मचारी हैं। इसी तरह वर्कशॉप की टीम भी क्रिकेट फाइनल में पहुंची है। इस उपलब्धि के लिए खेलकूद अधिकारी एवं उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर प्रज्ञेश निंबालकर ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments