rail yatri

-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। रेलवे पोर्टल से अपने खोये हुये पर्स को ढूंढने में मदद मांगने पर पश्चिमी-मध्य रेलवे के कोटा मंडल के कर्मचारियों ने तत्परता बरतते हुए एक यात्री के यात्रा के दौरान रेलगाड़ी में खोये पर्स को दस्तयाब कर उसे यात्री को लौटाया। पर्स में नकदी के अलावा यात्री के जरूरी दस्तावेज भी थे।
पश्चिमी-मध्य रेलवे के कोटा मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने आज बताया कि कल, 6 सितम्बर को ट्रेन संख्या 12402 नंदा देवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के टू टीयर वातानुकूलित कोच ए 1 के सीट सख्या 27 में हरिद्वार से मथुरा के बीच यात्रा के दौरान एक यात्री लकी जैन अपना पर्स भूल गए और वे सुबह 6.20 बजे मथुरा स्टेशन पर उतर गए।
कुछ समय पश्चात ही यात्री को अपना पर्स ना होने का एहसास हुआ और यात्री ने ‘रेल मदद’ पोर्टल पर अपना छूटे पर्स के तलाश करने का अाग्रह किया जिस पर कोटा मंडल के वाणिज्य कंट्रोल ने त्वरित कार्यवाही कर ऑन ड्यूटी चल टिकट परीक्षक अतुल जैन के माध्यम से यात्री की बर्थ से पर्स को कब्जे में लिया। इसके बाद पर्स प्राप्त होने की सूचना यात्री को मोबाईल पर दी गई ।
यात्री लकी जैन ने अन्य गाड़ी से कल शाम को आकर कोटा स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक वाणिज्य कार्यालय आकर अपना पर्स प्राप्त कर लिया जिसमे 8420 रुपए नकद तथा जरूरी पहचान पत्र थे रेल कर्मचारी की उपस्थिति में प्राप्त किया। यात्री ने इस कार्य के लिए रेल प्रशासन के प्रयासों की बहुत बहुत प्रशंसा की और आभार जताया।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments