कोटा मंडल में जॉइंट पार्सल प्रोडक्ट योजना हो रही सफ़लता के साथ संचालित

koa station

-कृष्ण बलदेव हाडा-

कोटा। भारतीय रेलवे एवं इंडिया पोस्ट के परस्पर सहयोग से जॉइंट पार्सल प्रोडक्ट (जेपीपी) योजना प्रारम्भ की गई थी जिसका सफ़लतापूर्वक संचालन किया जा रहा है।
पश्चिमी-मध्य रेलवे के कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि इसके अंतर्गत भारतीय रेलवे द्वारा मध्यवर्ती सेवाएं एवं इंडिया पोस्ट द्वारा डोर-टू-डोर डिलीवरी की सेवाएं प्रदान की जा रही है। कोटा मंडल में इस योजना का शुभारम्भ गत वर्ष 28 दिसम्बर को किया गया जिसके तहत 100 किलो पार्सल कोटा से जयपुर भेजा गया था।
इसी क्रम में कोटा मंडल में इस साल 9 फरवरी को जयपुर, अजमेर, बीकानेर, उदयपुर और भरतपुर स्टेशनों के लिए जेपीपी योजना के तहत पाठ्य पुस्तकों के 40 पैकेज बुक किए गए। ये पैकेज वर्धमान मुक्त विश्वविद्यालय के कोटा केंद्र से गंतव्य स्टेशनों पर विभिन्न केंद्रों पर वितरित किए गए। कोटा मंडल इस तरह के लोडिंग को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न कोचिंग संस्थानों और उद्योगों में सक्रिय भूमिका निभा रहा है।
वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि वर्तमान समय में रेलवे प्रगति के पथ पर अग्रसर होकर ग्राहक को पार्सल की डोर-टू-डोर डिलीवरी देने के लिए प्रयासरत है जिसके तहत ही इंडिया पोस्ट से समन्वय कर जॉइंट पार्सल प्रोडक्ट (जेपीपी) योजना को क्रियान्वित किया जा रहा है। इस योजना में ग्राहक का पार्सल रेलवे द्वारा एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक सुरक्षित तरीके से पहुंचाया जा रहा है तथा डाक विभाग द्वारा घर से घर तक डिलीवरी की सुविधा दी जा रही है जिससे ग्राहक प्राइवेट कूरियर के समान ही पार्सल की तुरंत डिलीवरी ले पा रहे हैं । जेपीपी का उद्देश्य संपूर्ण पार्सल हैंडलिंग समाधान प्रदान करके व्यवसाय से व्यवसाय और व्यवसाय से ग्राहक बाजार को लक्षित करना है, अर्थात पार्सल या लगेज को प्रेषक के परिसर से उठाना, उसकी बुकिंग करना और प्राप्तकर्ता को डोर स्टेप डिलीवरी प्रदान करना। इस योजना के तहत पार्सल के बीमा की सुविधा भी उपलब्ध है।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments