
-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। पश्चिमी-मध्य रेलवे के कोटा मंड़ल ने अधिकारियों व पर्यवेक्षक कर्मचारियों के समन्वय से कार्य करने कर वर्ष 2022-23 के प्रथम पांच माह (अप्रैल से अगस्त 2022 तक) में मण्डल को कुल रुपये 620.86 करोड़ का राजस्व अर्जित किया जो गत वर्ष की इसी अवधि में प्राप्त राजस्व रुपये 463.39 करोड़ से 33.98 प्रतिशत अधिक है ।
वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने कहा कि इसमें से 98.76 लाख रुपये, बुक किये गए यात्रियों से 210.03 करोड़ अन्य कोचिंग से 16.70 करोड़ माल परिवहन से 373.46 करोड़, विविध आय रुपये 20.66 करोड़ शामिल है।
श्री मालवीय ने कहा कि मंड़ल टीम भावना से कार्य करते हुए रेल राजस्व बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं और आने वाले दिनों में और बेहतर प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि कोटा मण्डल रेल प्रशासन अपने रेल उपभोक्ताओं को शिकायत रहित सेवा प्रदान करने के प्रति कृत संकल्प है, साथ ही रेल राजस्व बढ़ाने के लिए सतत प्रयत्नशील है।
हिंदी कार्यशाला का किया गया आयोजन
पश्चिम-मध्य रेल के कोटा मंडल द्वारा रेलवे अधिकारी वर्ग के लिए एक दिवसीय हिंदी कार्यशाला का चार सत्रों में आयोजन 7 सितम्बर को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभा गृह में अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक (टी एंड आई ) कोटा राघवेंद्र सारस्वत की अध्यक्षता में किया गया। कार्यशाला में डॉ राजेंद्र प्रसाद वर्मा, सहायक निदेशक, केंद्रीय हिंदी शिक्षण योजना पुणे द्वारा विडीओ कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से कम्प्यूटर पर हिंदी अनुप्रयोग विषय पर व्याख्यान दिया गया। डॉ. वर्मा द्वारा महत्वपूर्ण हिंदी सॉफ्टवेयरों की जानकारी देते हुए उनके व्यवहारिक प्रयोग पर इंटरएक्टिव प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में मनोज जैन अपर मंडल रेल प्रबंधक (ओ एंड ए),अनूप कुमार मुख्य परियोजना प्रबंधकागति शक्ति), अभिमन्यु सेठ मुख्य परियोजना प्रबंधक (विद्युत),अजीत रघुवंशी वित्त सलाहकार (इफ्रास्ट्रक्चर), डॉ. निर्मला गुप्ता अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (प्रशासन), एवं मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभी विभागों के 51 अधिकारियों ने भाग लिया।

















