
-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। पश्चिम-मध्य रेल के कोटा मंडल ने इस वित्तीय वर्ष के अगस्त माह में गुड्स लोडिंग में शानदार वृद्धि दर्ज की है। मंडल रेल प्रबंधक पंकज शर्मा के निर्देशन में और अगस्त, 2022 में 0.700 मिलियन टन माल लदान किया जो कि पिछले वर्ष की इसी अवधि में की गई लोडिंग 0.686 मिलियन टन की तुलना में लगभग 2.07 प्रतिशत अधिक है।
कोटा रेल मंड़ल के वरिष्ठ वाणिज्य अधीक्षक रोहित मालवीय ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष के पांच महीनों में अप्रैल से अगस्त 2022 तक 3.312 मिलियन टन माल लदान किया। आंकड़ों के अनुसार अप्रैल माह में 0.645 मिलियन टन, मई में 0.695 मिलियन टन, जून में 0.625 मिलियन टन, जुलाई में 0.648 मिलियन टन तथा अगस्त में 0.700 मिलियन टन माल लदान किया गया।
श्री मालवीय ने बताया कि कोटा मंडल में अप्रैल से अगस्त 2022 तक 3.312 मिलियन टन माल लदान किया। जिसमे कमोडिटी वाइज लोडिंग में यूरिया 1.468 मिलियन टन, क्लिंकर 0.256 मिलियन टन, सीमेंट 0.905 मिलियन टन, फूड ग्रेन 0.416 मिलियन टन, कंटेनर 0.104 मिलियन टन और अन्य 0.164 मिलियन टन माल लदान किया ।मंडल में माल लादान के लिए गुड्स शेड एवं साइडिंग्स है। श्री मालवीय ने कहा कि कोटा मंडल की ओर से माल यातायात की उत्तरोत्तर वृद्धि के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है और आगे भी जारी रखेगा।