बैसाखी पर प्रसिद्ध सिख तीर्थस्थलों की यात्रा करवायेगा रेलवे

-कृष्ण बलदेव हाडा-

कोटा। रेल मंत्रालय भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों के माध्यम से भारत की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को बढ़ावा देने के लिये बैसाखी के दौरान प्रसिद्ध सिख तीर्थस्थलों की यात्रा करने का सुनहरा अवसर प्रदान करने जा रहा है।
पश्चिमी-मध्य रेलवे के कोटा मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने जानकारी दी है कि इस यात्रा को विभिन्न गुरुद्वारों, सिख गुरुओं और विभिन्न सिख समाजों के साथ विचार-विमर्श के बाद विशेष रूप से तैयार किया गया है। 11 दिन एवं 10 रातों की यह यात्रा 5 अप्रैल को लखनऊ से शुरू होगी और 15 अप्रैल को समाप्त होगी।
यात्री आनंदपुर साहिब में श्री केसगढ़ साहिब गुरुद्वारा और विरासत-ए-खालसा, कीरतपुर साहिब में गुरुद्वारा श्री पातालपुरी साहिब, सरहिंद में गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब, अमृतसर में श्री अकाल तख्त साहिब और श्री हरिमंदिर साहिब, बठिंडा में श्री दमदमा साहिब, नांदेड़ में तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब, बीदर में गुरुद्वारा श्री गुरु नानक झीरा साहिब और पटना में गुरुद्वारा तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब, जैसे सिख स्थानों की यात्रा कर सकेंगे।
पश्चिमी-मध्य रेलवे के कोटा मंडल के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारतीय रेलवे का पीएसयू,आईआरसीटीसी इस ट्रेन का संचालन करेगा। 9 स्लीपर क्लास कोच, 1 एसी-3 टियर और 1 एसी-2 टियर कोच की संरचना के साथ, भारतीय रेलवे 3 श्रेणियों में टूर पैकेज की पेशकश कर रहा है।
सूत्रों ने बताया कि रेलवे किफायती अनुभाग की मानक श्रेणी में अधिक सीटों के साथ 678 यात्रियों के लिए बुकिंग की पेशकश कर रहा है। सभी खर्चों को शामिल करने वाले इस टूर पैकेज में यात्रा अनिवार्य रूप से आरामदायक होगी। सुविधा को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किए गए विशेष कोच, ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, गुणवत्ता वाले होटलों में आवास, सड़क द्वारा आवागमन की सुविधा और आरामदायक वाहनों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, टूर एस्कॉर्ट्स सेवा, यात्रा बीमा और ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग, आदि इस यात्रा को आरामदायक बनायेंगे।
यात्रा के दौरान महत्वपूर्ण गुरुद्वारों के लंगर में भाग लेने की सुविधा का आयोजन किया जाएगा।
आईआरसीटीसी ने ट्रेन में यात्रियों की संख्या को अधिकतम करने को ध्यान में रखते हुए यात्रा की आकर्षक कीमत तय की है। भारतीय रेलवे इस आध्यात्मिक यात्रा पर शिष्य-परम्परा और धार्मिकता के मार्ग पर चलने हेतु सिख धर्म के अनुयायियों का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस स्पेशल ट्रेन में 678 श्रद्धालु सफर कर सकते हैं।
सूत्रों ने बताया कि आईआरसीटीसी अप्रैल में, जो बैसाखी का भी महीना है, अपनी विशेष भारत गौरव पर्यटक ट्रेन के साथ गुरु कृपा यात्रा का संचालन करेगी। यात्री लखनऊ, सीतापुर, पीलीभीत और बरेली में चढ़-उतर सकते हैं।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments