महामस्तकाभिषेक महोत्सव के दौरान होगा 6 जोड़ी गाड़ियों का श्रीमहावीर में अस्थाई ठहराव

shreemahaveerjistation
श्रीमहावीर जी रेलवे स्टेशन

-कृष्ण बलदेव हाडा-

कोटा। पश्चिमी-मध्य रेलवे के कोटा मंडल के श्रीमहावीर जी रेलवे स्टेशन पर 6 जोड़ी एक्सप्रेस एवं सुपरफास्ट गाडियों का दोनों दिशाओं में ठहराव प्रदान किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि 24 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक देश भर में प्रख्यात राजस्थान में जैन धर्मावलम्बियों के महत्वपूर्ण तीर्थस्थली श्रीमहावीर में महामस्तकाभिषेक महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। दो साल तक वैश्विक महामारी कोविड-19 के प्रकोप के कारण तीर्थस्थली श्रीमहावीर जी में कोई महोत्सव के आयोजन नही होने के बाद इस साल यह बड़े पैमाने पर आयोजित हो रहा है जिसमें भाग लेने के लिए लोगों में बड़ी भारी उत्साह है और बड़ी संख्या में देश भर से लोग यहां आने की उम्मीद है।
इस महोत्सव में शामिल होने वाले देश के विभिन्न प्रान्तों से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ही रेल प्रशासन ने छह जोड़ी गाड़ियों का श्रीमहावीर स्टेशन पर अस्थाई ठहराव का यह निर्णय लिया है।
पश्चिमी-मध्य रेलवे के कोटा मंडल के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि श्रीमहावीर जी स्टेशन पर महोत्सव के दौरान अस्थायी ठहराव वाली गाड़ियों में गाड़ी संख्या 12925 बांद्रा टर्मिनल से अमृतसर को जाने वाली पश्चिम सुपरफास्ट जो अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 23 नवम्बर से 4 दिसम्बर की अवधि में अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान कर श्रीमहावीर जी प्रतिदिन सुबह 4:45 आगमन कर 4:46 बजे प्रस्थान करेगी एवं वापसी में गाड़ी संख्या 12926 अमृतसर से बांद्रा टर्मिनल को जाने वाली पश्चिम सुपरफास्ट जो अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 24 नवम्बर से 05 दिसम्बर की अवधि में अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान कर श्रीमहावीर जी प्रतिदिन रात 8:59 आगमन कर 9 बजे प्रस्थान करेगी।
सूत्रों ने बताया कि गाड़ी संख्या 12415 इन्दौर से नई दिल्ली को जाने वाली सुपरफास्ट जो अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 23 नवम्बर से 4 दिसम्बर की अवधि में अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान कर श्रीमहावीर जी प्रतिदिन रात 1:21 आगमन कर 1:23 बजे प्रस्थान करेगी एवं वापसी में गाड़ी संख्या 12416 नई दिल्ली से इन्दौर को जाने वाली सुपरफास्ट जो अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 23 नवम्बर से 4 दिसम्बर की अवधि में अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान कर श्रीमहावीर जी प्रतिदिन रात 12:58 आगमन कर एक बजे प्रस्थान करेगी ।
सूत्रों ने बताया कि गाड़ी संख्या 12941 भावनगर से आसनसोल को जाने वाली पारसनाथ सुपरफास्ट जो अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 29 नवम्बर को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान कर श्रीमहावीर जी बुधवार दोपहर 12:03 आगमन कर 12:05 बजे प्रस्थान करेगी एवं वापसी में गाड़ी संख्या 12942 आसनसोल से भावनगर को जाने वाली पारसनाथ सुपरफास्ट जो अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 24 नवम्बर से एक दिसम्बर की अवधि में अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान कर श्रीमहावीर जी शुक्रवार दोपहर 2:58 आगमन कर 3 बजे प्रस्थान करेगी ।
इसी तरह गाड़ी संख्या 19037 बांद्रा टर्मिनल से बरौनी को जाने वाली अवध एक्सप्रेस जो अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 23 नवम्बर से 4 दिसम्बर की अवधि में अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान कर श्रीमहावीर जी प्रतिदिन दोपहर 3:28 आगमन कर 3:30 बजे प्रस्थान करेगी एवं वापसी में गाड़ी संख्या 19038 बरौनी से बांद्रा टर्मिनल को जाने वाली अवध एक्सप्रेस जो अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 23 नवम्बर से 4 दिसम्बर की अवधि में अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान कर श्रीमहावीर जी प्रतिदिन सुबह 9:28 आगमन कर 9:30 बजे प्रस्थान करेगी ।
सूत्रों के अनुसार गाड़ी संख्या 20941 बांद्रा टर्मिनल से गाजीपुर को जाने वाली सुपरफास्ट जो अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 25 नवम्बर से 04 दिसम्बर की अवधि में को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान कर श्रीमहावीर जी शनिवार एवं सोमवार दोपहर 2:28 आगमन कर 2:30 बजे प्रस्थान करेगी एवं वापसी में गाड़ी संख्या 20941 गाजीपुर से बांद्रा टर्मिनल को जाने वाली सुपरफास्ट जो अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 27 नवम्बर से 04 दिसम्बर की अवधि में अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान कर श्रीमहावीर जी बुधवार एवं सोमवार सुबह 11:20 आगमन कर 11:22 बजे प्रस्थान करेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12937 गांधीधाम से हावड़ा को जाने वाली गरबा सुपरफास्ट जो अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 26 नवम्बर से 3 दिसम्बर की अवधि में को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान कर श्रीमहावीर जी रविवार दोपहर 12:03 आगमन कर 12:05 बजे प्रस्थान करेगी एवं वापसी में गाड़ी संख्या 12938 हावड़ा से गांधीधाम को जाने वाली गरबा सुपरफास्ट जो अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 28 नवम्बर को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान कर श्रीमहावीर जी मंगलवार रात 8:38 आगमन कर 8:40 बजे प्रस्थान करेगी ।
कोटा मंडल के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह निर्णय यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है जिससे महोत्सव में श्रीमहावीर जी स्टेशन जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। इस संबंध में संबधित स्टेशन और कर्मचारियों को निर्देशित कर दिया गया है।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments