
-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। पश्चिम-मध्य रेलवे में शुक्रवार,10 सितम्बर को लेखा विभाग के रेल कर्मियों को प्रधान वित्त सलाहकार कार्तिक चौहान ने रेलवे सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य-निष्पादन के लिए सम्मानित किया।
कोटा मंड़ल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने आज बताया कि 9 सितम्बर को रेलवे सतपुड़ा क्लब, जबलपुर में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में लेखा विभाग में कार्यरत 45 कर्मचारियों को व्यक्तिगत प्रशस्ति-पत्र देकर प्रधान वित्त सलाहकार ने भोपाल जबलपुर एवं कोटा मंडलों में कार्यरत लेखा रेलकर्मियों को सम्मानित किया।साथ ही 3 सामूहिक पुरस्कार भी प्रदान किए गए जिसमे कोटा मंडल के आठ कर्मी व्यक्तिगत पुरुस्कार में तथा पांच कर्मी सामूहिक पुरुस्कार में शामिल थे। व्यक्तिगत पुरुस्कार प्राप्तकर्ता कोटा मंडल के चंद्र प्रकाश मित्तल, दिनेश चंद्र शर्मा, श्रवन कुमार मीणा, केएल कांची, आशुतोष गुप्ता, जमुना लाल मीणा,के.आर.मीणा तथा 5 कमियों के सामूहिक पुरस्कार प्राप्तकर्ता के ग्रुप लीडर केएस हाडा थे ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रधान वित्त सलाहकार कार्तिक चौहान के अलावा वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी (निर्माण) डा. नवल किशोर श्रीवास्तव, वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी (भ.का) जीएस चावला, वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी (वित्त एवं बजट) श्रीमती दीपा चावला, वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी (यातायात) दीपक खेरा एवं लेखा विभाग के अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में लेखा कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन उप वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी (सामान्य) अब्दुल मतीन खान द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यालय सहित सभी मण्डलों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।

















