
-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। रेल प्रशासन ने पश्चिमी-मध्य रेलवे के कोटा मंडल से चलने वाली अधिकांश गाड़ियों में अत्याधुनिक एवं आकर्षक दिखने वाले वातानुकूलित इकोनॉमी तृतीय श्रेणी का कोच स्थाई रूप से लगाया जा रहा है। इस वातानुकूलित इकोनॉमी तृतीय श्रेणी कोच में अपेक्षाकृत कम किराया एवं यात्री सीटों की संख्या अधिक होती है।
कोटा मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने आज बताया कि एक इकोनॉमी कोच की सुविधा प्रदान की जाने वाली गाड़ियों में गाड़ी संख्या 19803/19804 कोटा-श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कोटा के मध्य चलने वाली गाड़ी में कोटा से 15 अप्रैल से एवं वापसी में श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 16 अप्रैल,2023 से इकोनॉमी कोच स्थाई रूप से लगेगा ।
श्री मालवीय ने बताया गाड़ी संख्या 20985/20986 कोटा-उधमपुर-कोटा के मध्य चलने वाली गाड़ी में कोटा से 19 अप्रैल से एवं वापसी में उधमपुर से 20 अप्रैल से इकोनॉमी कोच स्थाई रूप से लगेगा ।
इस तरह गाड़ी संख्या 22981/22982 कोटा-श्री गंगानगर-कोटा के मध्य चलने वाली गाड़ी में कोटा से 3 मार्च से एवं वापसी में श्री गंगानगर से 6 मार्च से इकोनॉमी कोच स्थाई रूप से लगेगा ।
गाड़ी संख्या 22997/22998 झालावाड़ सिटी-श्री गंगानगर-झालावाड़ सिटी के मध्य चलने वाली गाड़ी में झालावाड़ सिटी से 5 मार्च से एवं श्री गंगानगर से 4 मार्च से इकोनॉमी कोच स्थाई रूप से लगेगा।

















