आरसीए कोटा ने श्रेष्ठ क्रिकेट अकेडमी को हराया

-बेस्ट इन टाउन कप अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता

कोटा. यूनिक क्रिकेट अकेडमी कोटा के तत्वाधान में बेस्ट इन टाउन कप अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन यूनिक क्रिकेट ग्राउंड, भदाना कोटा पर किया जा रहा है। प्रतियोगिता के संयोजक ओमेंद्र सिंह ने बताया कि आरसीए कोटा बनाम श्रेष्ठ क्रिकेट अकैडमी के मध्य खेले गए मैच में आरसीए कोटा टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहली पारी में आरसीए टीम के बल्लेबाजों ने 295 रन बनाए जिसमें आशीष शर्मा ने 62 रन, मन्नू मोहन ने 52 रन तथा सोहेल मोहम्मद ने 45 रनों का योगदान किया। श्रेष्ठ टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए केशव नागर ने 5 विकेट, विष्णु वर्मा व नवीन ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में पहली पारी खेलते हुए श्रेष्ठ टीम 173 रनों पर सिमट गई जिसमें समीर बैरवा ने नाबाद 77 रन, आयुष मीणा ने 24 रन और राघव ने 13 रन बनाए। आरसीए कोटा की ओर से गेंदबाजी करते हुए अंश ने चार विकेट लिए तथा भव्य, सारांश, सावन, आशीष और वंश ने एक-एक विकेट लिया। पहली पारी में बढ़त हासिल करने के बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए आरसीए टीम ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 321 रन बना लिए तथा पहली पारी में बढ़त के आधार पर जीत दर्ज करली। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सारांश ने 66 रन, अभिराज ने 52 रन तथा सावन ने 49 रन बनाए। श्रेष्ठ टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए केशव नागर ने तीन विकेट लिए। मैच के पश्चात श्रेष्ठ टीम के केशव नागर को मैन ऑफ द मैच से तथा आरसीए टीम के सारांश सिसोदिया को फाइटर ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ओमेंद्र सिंह ने बताया कि मैच के दौरान मुख्य अतिथि आरसीए कोटा टीम के हेड कोच जीतू सिंह, श्रेष्ठ टीम के कोच अहसान खान, प्रदीप सिंह एवं आयोजन समिति के सदस्य व खिलाड़ी मौजूद रहे।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments