
-एसआरटी समर कप अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता
कोटा.एसआरटी क्रिकेट अकेडमी कोटा द्वारा एसआरटी समर कप अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन एसआरटी क्रिकेट ग्राउंड, कुन्हाड़ी कोटा पर किया जा रहा है। प्रतियोगिता के संयोजक पूर्व रणजी ट्रॉफी क्रिकेट खिलाड़ी संजय भारती ने बताया कि प्रतियोगिता में एसआरटी ए बनाम कौटिल्य क्रिकेट अकैडमी के मध्य खेले गए मुकाबले में कौटिल्य टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कौटिल्य टीम के बल्लेबाज लड़खड़ा गए और एक एक कर पूरी टीम मात्र 28 रनों के कुल योग पर ही ऑलआउट हो गई। कौटिल्य टीम का केवल एक बल्लेबाज केशव नागर 10 रन बनाकर सर्वाधिक स्कोर करने वाला रहा तथा इसके अतिरिक्त टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई की संख्या तक नहीं पहुंच सका और 5 बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके। एसआरटी ए टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रणय समदानी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में मात्र 4 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए, जबकि अरशद हुसैन ने तीन विकेट और माहिरा खान ने दो विकेट लिए। आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसआरटी ए टीम ने 5.1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 29 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए माहिरा खान ने 8 रन, स्वरित दास ने 6 रन बनाए। एसआरटी ए टीम ने यह मुकाबला आसानी से 9 विकेट से जीत लिया। मैच के पश्चात एसआरटी ए टीम के प्रणय समदानी को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया। संजय भारती ने बताया कि मैच के दौरान मुख्य अतिथि युवा नेता एवं समाजसेवी विकास राय, त्रिलोक सिंह, आकाश राय, आयोजन समिति से संतोष पंडित, अभिषेक मिश्रा, अर्पित जैन सहित खिलाड़ी मौजूद रहे।