
कोटा। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में 6 से 11 जनवरी के बीच आयोजित होने वाली ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी वूशु टूर्नामेंट के लिए कोटा टीम रविवार को रवाना हुई। कोटा यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉ. विजय सिंह ने बताया कि कोटा टीम के 5 बालिका, 10 बालक, टीम कोच सूरज गोतम व टीम मैनेजर प्रखर कटारिया को कुलपति डॉ. नीलिमा सिंह, स्पोर्ट्स चेयरमैन एकता धारीवाल, खेल अधिकारी अमर सिंह यादव, तीरथ सांगा, हरिओम शर्मा, आशीष यादव, भूपेंद्र कुमार, किरण कुमार ने शुभकामनाए देकर बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद के साथ रवाना किया।
Advertisement