
– धीर सिंह को दूसरा तथा मन्यु को तीसरा स्थान
कोटा। ममता चेस अकादमी के तत्वाधान में खेलो सीखो शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सुभानु पुरोहित, धीर सिंह व मन्यु क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय रहे। समान अंक होने के कारण सयुंक्त रूप से घोषित किये गए मनोज सक्सेना चौथे पुराण राठौर पांचवे व बालक वर्ग मे प्रथम रक्षित प्रजापति, आरोही सक्सेना और कुलदीप समेत बारह खिलाड़ियों ने भाग लिया।

सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व नकद राशि व शतरंज की किताब एल बी एस स्कूल के निदेशक योगेन्द्र माथुर द्वारा किया गया।
Advertisement

















