
कोटा। श्रीगंगानगर में 28 व 29 अगस्त को आयोजित होने वाली खेलो इंडिया वुमन लीग ( वूशु) में कोटा महाबली स्पोर्ट्स अकेडमी की 28 खिलाड़ी भाग लेगी। कोटा वूशु एसोसिएशन के महासचिव अशोक गोतम ने बताया कि इस लीग में सब जूनियर, जूनियर और सीनियर तीनों वर्गाे की खिलाड़ी भाग लेगी। टीम कोच के रूप में पार्वती पूनिया, रिंकू गुर्जर , कृति गुप्ता और टीम मैनेजर में प्रिया शर्मा स्वेता विश्वकर्मा का चयन किया गया है। राजस्थान की निर्णायक टीम में सूरज गौतम और देवेंद्र मालव का चयन किया गया है।सभी खिलाड़ियों को कोटा वुशु संध के अध्यक्ष शिवभगवान गोदारा, जिला खेल अधिकारी अब्दुल अजीज पठान, फुटबाल कोच मधु चौहान, हॉकी कोच हर्षवर्धन चूडावत ने बधाई देते हुए लीग में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।

















