
-बंसल प्रीमियर लीग सीनियर ग्रुप
कोटा। बंसल पब्लिक स्कूल, कोटा एवं मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट अकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में बंसल पब्लिक स्कूल क्रिकेट ग्राउंड पर बंसल प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया। मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट अकैडमी के संयोजक अभिमन्यु शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के सीनियर ग्रुप के फाइनल मैच में बंसल नाइट राइडर्स ने बंसल रॉयल चौलेंजर को 49 रन से हराकर खिताब जीत लिया। जिसमें बल्लेबाजी करते हुए लक्ष मीणा ने 76 रन की अर्धशतकीय पारी खेली व अभिषेक ने 26 रन, अंकन ने 24 रन बनाए तथा गेंदबाजी करते हुए विवान सोमानी ने 4 विकेट, तक्ष प्रजापति ने 3 विकेट, अभिषेक, विकी बैरवा ने दो दो विकेट व अभ्युदय, जतिन, न्यूटन पाण्डेय, कुशाल, कार्तिक ने एक-एक विकेट लिया। इस मैच में विवान सोमानी प्लेयर ऑफ द मैच रहे। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी लक्ष मीणा रहे तथा सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज लक्ष मीणा, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज विवान सोमानी, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक शोभित जैन रहे। अभिमन्यु शर्मा ने बताया कि फाइनल मैच के दौरान मुख्य अतिथि सेंट जॉन्स स्कूल की डायरेक्टर मसीह मैडम, प्रिंसिपल राकेश जी रहे तथा संजीव दुबे, दीपक भाटिया, मोहम्मद शाकिब, प्रशांत त्यागी, भावेश भट्ट, पार्थ शर्मा, कार्तिक अपूर्वा, प्रियांशु मेघवाल सहित खिलाड़ी मौजूद रहे।