
कोटा. भारतीय वूशु संघ द्वारा कोयंबटूर में 26 से 31 जुलाई के बीच आयोजित हुई 23 वी राष्ट्रीय वूशु प्रतियोगित में कोटा महाबली स्पोर्ट्स एकेडमी की खिलाड़ी दिव्यांशी और प्रियांशी गोतम ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए है। कोटा वूशु एसोसिएशन के महासचिव अशोक गोतम ने बताया राजस्थान टीम ने 8स्वर्ण पदक 5 रजत 6 कांस्य पदक सहित 19 पदक जीते। प्रतियोयोगिता के शांशु सांडा फाइट में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रियांशी गौतम ने 52 किलोग्राम भार वर्ग में और दिव्यांशी ने 60 किलोग्राम भारवर्ग में ये पदक राजस्थान टीम में खेलते हुवे प्राप्त किए है। जहा दिव्यांशी ने जूनियर राष्ट्रीय वूशु प्रतियोगिता में चण्डीगढ़ की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को मात देते हुए तीसरी बार स्वर्ण पदक प्राप्त कर हैट्रिक लगाई ,वही प्रियांशी ने भी अपने कैरियर की पहली जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलते हुए असम की अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी को सेमी फाइनल में मात दी। दोनो खिलाड़ियों को कोटा वूशु एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवभगवान गोदारा, राजस्थान वूशु संध के अध्यक्ष हीरानंद कटारिया, भारतीय टीम कोच राजेश कुमार टेलर, कोच सुरज गौतम, पूर्व खेल अधिकारी अब्दुल अजीज़ पठान, वर्तमान खेल अधिकारी मधु चौहान और कोटा दक्षिण महापौर राजीव अग्रवाल ने बधाई देते हुए भविष्य में भी इसी तरह के बेहतर प्रदर्शन कर कोटा का नाम रोशन करने की उम्मीद जताई है।