
पिताः राजेश मिश्रा, इंडियन एयर फोर्स
मांः नमिता मिश्रा, गृहिणी
जेईई एडवांस्डः एआईआर – 06
जन्मतिथिः 11 जनवरी 2007
पिछले दो साल से एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के रेगुलर क्लासरूम स्टूडेंट राजदीप मिश्रा ने जेईई एडवांस्ड में ऑल इंडिया रैंक 06 हासिल की है। राजदीप ने बताया कि मैंने जेईई की तैयारी के लिए बकायदा फैकल्टीज की सलाह लेकर शेड्यूल बनाया था, जिसे में गंभीरता से फॉलो करता था। ऐसा नहीं कि आए दिन शेड्यूल में बदलाव कर दूं। मेरा की ऑफ सक्सेस है कि मैं फैकल्टीज को ही सब कुछ मानता था, क्योंकि एलन की फैकल्टीज अनुभवी है और उनको पता है कि एग्जाम के बदलते पैटर्न के अनुरूप परीक्षा की तैयारी कैसे करनी चाहिए। एलन में मिलने वाले मॉड्यूल्स भी काफी हेल्पफुल होते हैं। जो कि अपने आपमें परफेक्ट होते हैं, जो स्टूडेंट्स अगले साल जेईई की तैयारी कर रहे हैं, मैं उनसे कहना चाहूंगा कि आप सिर्फ अपना सौ प्रतिशत प्रयास दो। मैं शुरु से ही आईआईटीयन ही बनना चाहता था और आज एलन की वजह से मेरा सपना साकार होने जा रहा है। परिवार जामनगर गुजरात से है। पिता राजेश मिश्रा एयर फोर्स में तथा मां नमिता गृहिणी हैं। इससे पूर्व जेईई मेन्स में भी राजदीप 99.99 परसेन्टाइल स्कोर कर एआईआर 95 हासिल की। 10वीं कक्षा 98.6 एवं 12वीं कक्षा 98.8 प्रतिशत अंको ंसे उत्तीर्ण की है। इसके अलावा इंटरनेशनल जूनियर साइंस ओलंपियाड (आईजेएसओ) 2021 यूएई एवं आईजेएसओ 2022 कोलंबिया में देश का प्रतिनिधित्व कर गोल्ड मैडल हासिल कर चुका है।