
-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। राजस्थान में कोटा के सरकारी गौशाला में रखी गई लंपी वायरस से संक्रमित गायों के बचाव के हरसंभव उपाय किए जा रहे हैं। यहां तक कि अब तो टोने-टोटके का भी सहारा लिया जा रहा है। इसके अलावा यहां लाई जाने वाली सभी गायों का वैक्सीनेशन किया गया है। अब तक लंपी वायरस से संक्रमित होने के बाद यहां लाई गई गायों में से 31 गायें स्वस्थ हो चुकी है जबकि 32 गायों का अभी भी इलाज जारी है।

कोटा नगर निगम के किशोरपुरा स्थित गौशाला में लंपी वायरस से संक्रमित गायों को यहां अलग बाड़े में रखा हुआ है। वहां अब टोने-टोटके का सहारा लेते हुए माता शीतला और चौथ माता चौथ की प्रतिमा पर जल चढ़ाने के बाद उस जल का छिडकाव न केवल गौशाला परिसर में बल्कि लंपी वायरस से संक्रमित गायों पर भी किया जा रहा है।
जगह की कमी पड़ने लगी
इस बारे में गौशाला समिति के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह जीतू ने आज बताया कि उनकी हर संभव कोशिश वायरस से संक्रमित गायों की जान बचाना है। चाहे इसके लिए एलोपैथी-हौम्योपैथी की दवाओं के साथ टोने-टोटके तक का ही सहारा क्यों न लेना पड़े? इसमें कोई नुकसान भी नहीं है? यही नहीं बंधा-धर्मपुरा और किशोरपुरा स्थित गौशालाओं में लाई जाने वाली सभी गायों का न केवल वैक्सीनेशन करवाया जा रहा है बल्कि जो गाय बीमारी से ग्रसित हो चुकी है, उनका चिकित्सीय देखरेख में इलाज करवाने के अलावा आयुर्वेदिक तरीके से बनाए गए लड्डू भी बनाकर उन्हें खिलाये जा रहे हैं।
श्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि जितनी बड़ी संख्या में लंपी वायरस से संक्रमित होने के बाद मोखापाड़ा स्थित पशु चिकित्सालय और वहां से इलाज के बाद में किशोरपुरा की गौशाला में लाया जा रहा है,उनकी बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए यहां जगह की कमी पड़ने लगी है।
नगर निगम (दक्षिण) के प्रशासन को अवगत करा दिया
इस बारे में श्री जितेन्द्र सिंह ने कोटा नगर निगम (दक्षिण) के प्रशासन को अवगत करा दिया है और इस बात का आग्रह किया है कि नई बनी पड़ी गौशाला में लंपी वायरस संक्रमित गायों को अलग से रखने की व्यवस्था की जाए क्योंकि किशोरपुरा की गौशाला में लंपी वायरस से संक्रमित गायों को अलग से रखने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा लंपी वायरस से संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हुई गायों को भी अलग बाड़ा बना कर रखा जा रहा है ताकि अन्य गायों में उनकी वजह से किसी भी प्रकार के संक्रमण की कोई आशंका नहीं रहे। श्री जीतेन्द्र सिंह ने इस बात पर खेद व्यक्त किया कि भारतीय जनता पार्टी के तथाकथित गौ सेवक होने का दावा करने वाले नेता कोटा की किशोरपुरा गौशाला में रखी गई गायों की सुध लेने तक भी नहीं आ रहे हैं। रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक मदन दिलावर हाल ही में बंधा-धर्मपुरा गौशाला आए थे और वह गौवंश के संरक्षण और सुरक्षा के बारे में बड़ी-बड़ी बातें करके गए लेकिन जब उन्होंने विधायक से उनके कोटे से एक एंबुलेंस की स्वीकृति के लिए धनराशि की मांग की तो वह बिना कोई जवाब दिये लौट गए।