
-दुष्यंत सिंह गहलोत-

कोटा। बाइक सवार बदमाशों ने कोटा के जवाहर नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात को एक युवक को जान से मारने की नियत से चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घायल युवक तबरेज पुत्र इकलाख निवासी बॉम्बे योजना उद्योग नगर को एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया। चाकूबाजी की घटना एक मकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमें ऑटो में सवार युवक पर बाइक सवार बदमाश चाकू से हमला करते नजर आ रहे हैं। सिटी एसपी केसर सिंह शेखावत ने चाकूबाजी की घटना की जानकारी ली। वहीं पुलिस के बड़े अधिकारी एवं आधा दर्जन से ज्यादा थानों के सीआई मौके पर पहुंचे और आरोपियों की तलाश शुरू की गई है।
पुलिस के अनुसार घायल युवक तबरेज ऑटो में सवार होकर जवाहर नगर पेट्रोल पंप की ओर जा रहा था। इसी दौरान कुछ बदमाश मोटरसाइकिल पर उसका पीछा करते हुए आए और जवाहर नगर रोड रेजोनेंस कोचिंग संस्थान के कुछ दूरी पर ऑटो चालक के आगे बाइक को लगा दिया। अज्ञात बदमाशों ने युवक पर चाकुओं से हमला कर दिया। वारदात के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गए। युवक की पीठ व पैर में चाकुओं के करीब आधा दर्जन से ज्यादा घाव आने से युवक लहूलुहान हालत में वहीं गिर गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को उपचार के लिए एमबीएस अस्पताल भिजवाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद युवक को अस्पताल में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया।
स्थानीय नागरिकों में दहशत का माहौल
बाइक सवार बदमाशों द्वारा युवक को जान को जान से मारने की नियत से चाकू से हमला करते देख लोगों में दहशत फैल गई। पीड़ित युवक मदद के लिए चिल्लाता रहा। लेकिन बदमाशों के डर से कोई भी उसे बचाने के लिए आगे नहीं आया।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
रिजोनेंस कोचिंग संस्थान रोड जवाहर नगर की ओर आगे चाकूबाजी की घटना एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें नजर आ रहा है कि एक युवक ऑटो में बैठकर जा रहा है। जिसके पीछे 2 बाइक पर सवार पांच बदमाश मोटरसाइकिल को ऑटो के आगे लगाकर उसमें बैठे युवक पर चाकू से हमला करते नजर आ रहे हैं। वही कुछ लोग चाकूबाजी की घटना को देखकर पीछे भागते नजर आ रहे। इधर पुलिस ने घटना के बाद शहर भर में नाकाबंदी करवा कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।