
-दुष्यन्त सिंह गहलोत-
कोटा। कोचिंग सिटी कोटा के दादाबाड़ी मकान नंबर 2 च 20 में आग लग गई। आग लगने का कारण इंन्वर्टर बताया जा रहा है। इन्वर्टर में आग लगने से शुरुआत की। यह मकान
गोकुलेश बागला का बताया जा रहा है। सीएफओ राकेश व्यास के नेतृत्व में 3 फायर टेंडर से आग को बुझाया गया। समय रहते आग को बुझा लेने से जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। पूरे मकान में धुआं फैलने से बॉलकनी के कांच तोड़कर धुंए को बाहर निकाला गया। आग से इन्वर्टर एवं मकान की वायरिंग पूरी तरह से जल गई।
Advertisement

















