– बृजेश विजयवर्गीय एवं हाड़ा प्रतिनिधित्व करेंगे
कोटा। विश्व जल सम्मेलन उदयपुर में 8 से 10 दिसम्बर तक चम्बल संसद के समन्वयक एवं जल बिरादरी के प्रदेश उपाध्यक्ष बृजेश विजयवर्गीय तथा संरक्षक कौशिक गायत्री परिवार यज्ञदत्त हाड़ा कोटा संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे।
चम्बल संसद के प्रवक्ता ने बताया कि विश्व जन आयोग बाढ़ सुखाड़ स्वीडन के तत्वावधान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में लक्ष्यराज सिंह, बोस्निया एवं हरर्जेगोविना के राजदूत मुहम्मद सैंगिस , आयोग के चेयरमेन डॉ राजेंद्र सिंह,जेआरएनआरवी विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो. बलवंत राय,उप कुलपति प्रो.एसएस सारंगदेवोत, राजिस्ट्रार डॉ हेमशेखर दाधीच आयोजन कमेटी के सदस्यों समेत देश विदेश से प्रतिनिधि जल पर्यावरण संबंधी समस्याओं पर मंथन करेंगे।