-पी के आहूजा-
(समाजसेवी एवं एक्टीविस्ट)
कोटा। डब्लयूसीआरईयू के महामंत्री मुकेश गालव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में समाजसेवा में जुटी दिव्या शर्मा के कार्य की सराहना की गई। इस अवसर पर प्राइवेट स्कूल वेलपफेयर सोसायटी के महामंत्री संजय शर्मा ने भी दिव्या शर्मा के कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि दिव्या शर्मा भविष्य में भी इस तरह के नेक कार्य करती रहेंगी।
उल्लेखनीय है कि डीएस ग्रुप की डायरेक्टर दिव्या शर्मा योग एवं मेडिटेशन सिखाती हैं। वह आर्थिक रुप से कमजोर लोगों की मदद में भी हमेशा आगे रहती हैं। उन्होंने एक सर्वे किया था जिसमेे पाया कि राज्य सरकार ने सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को स्कूल की यूनिफार्म का कपडा तो वितरित कर दिया लेकिन कई विद्यार्थी इस कपडे की पोशाक सिलवाने में सक्षम नहीं हैं। दिव्या शर्मा के ग्रुप में कई महिलाएं आर्थिक रुप से कमजोर हैं लेकिन सिलाई के कार्य से अपना रोजगार करती हैं।

दिव्या शर्मा ने बाजार में कपडो की सिलाई के बारे में पता किया तो यह दर 300-350 रुपए मिली। अतः उन्होंने विद्यार्थियों और अपने ग्रुप की आर्थिक रुप से कमजोर महिलाओं की सहायता करने के विचार से स्कूल में समपर्क कर यूनिफार्म 60 रुपए में सिलवाने का कार्य करने की जिम्मेदारी उठाई। इससे उन्होंने महिलाओं और विद्यार्थियों दोनों को लाभ दिलवाकर नेक काम किया। इस सभा में प्राइवेट वेलपफेयर सोसायटी के महामंत्री श्री संजय शर्मा उपस्थित थे। उन्होंने भी दिव्या जी के नेक कार्य की सराहना की। और कहा कि भविष् य में भी ऐसे नेक काय्र करती रहेंगी।

















