कोटा। भारतीय स्टेट बैंक की ओर से कोटा जिले की मोड़क, खैराबाद, मंडाना, दीगोद, पोलाई कलाँ, सांगोद, चेचट, कनवास, कैथून, सुल्तानपुर, कुदायला एवं कोटा शहर की विभिन्न शाखाओं के अंतर्गत पीएम स्वनिधि, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, पशुपालन एवं डेयरी व्यवसाय हेतु ऋण पंजीयन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उक्त शिविर दैनिक रूप से कोटा जिले की समस्त शाखाओं में 23 दिसंबर तक प्रातः 11 से साँय 4 बजे तक आयोजित किए जा रहे है। 20 दिसंबर को पीपल्दा, खैराबाद, मंडाना, दीगोद, इटावा, मोड़क, बपावर कलाँ, पोलाई कलाँ, रामगंजमंडी, कुदायला एवं कोटा शहर की विभिन्न शाखाओं में, 21 दिसंबर को खैराबाद, मोड़क, बपावर कलाँ, सांगोद चेचट, कनवास, कैथून, सुल्तानपुर एवं कोटा शहर की विभिन्न शाखाओं में, 22 दिसंबर को बपावर कलाँ एवं कोटा शहर की विभिन्न शाखाओं में तथा 23 दिसंबर को सांगोद, सुल्तानपुर एवं कोटा शहर की विभिन्न शाखाओं में आयोजित किए जा जाएंगे। विगत दो कार्य दिवसों में मुद्रा ऋण के लिए दो सौ से अधिक आवेदन एवं पशुपालन के लिए तीन सौ से अधिक आवेदन प्राप्त हुए है। सभी क्षेत्रों में चलवाहन द्वारा उक्त योजनाओं का प्रचार एवं प्रसार किया जा रहा है। कैंप में बैंक प्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा लघु व्यापारियों एवं किसानो को संबन्धित योजना की जानकारी प्रदान की जाएगी एवं इच्छुक व्यक्ति के आवेदन का पंजीयन किया जाएगा।
कोटा जिले में पीएम स्वनिधि, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, पशुपालन एवं डेयरी व्यवसाय हेतु ऋण पंजीयन शिविर का आयोजन
Advertisement