लघु उद्योग भारती का ‘अंचल उद्यमी सम्मेलन’ 24-25 दिसम्बर को

लघु उद्यमी सम्मेलन में शिरकत करेंगे केन्द्रीय भारत सरकार मंत्री उद्यमियो की समस्या व निराकरण हेतु होगा अभ्यास सत्र का आयोजन आंचल के तीन उद्यमी होगे उद्यमी गौरव सम्मान से सम्मानित

-दुष्यन्त सिंह गहलोत-

कोटा। लघु उद्योग भारती कोटा द्वारा आंचलिक उद्यमी सम्मेलन का आयोजन 24-25 दिसम्बर को बारां रोड स्थित आर.आर. रिसोट पर आयोजित किया जाएगा। लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष महेश गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम को तैयारियो एवं कार्यविभाजन को अंतिम रूप देने के लिए गुरूवार को पुरूषार्थ भवन में बैठक का आयोजन किया गया जहां विभिन्न ईकाइओ में कार्यो का विकेन्द्रीकर समितियो की जिम्मेदारी तय की गई। बैठक में पूर्व महासचिव लघु उधोग भारती अमित सिंघल, यशपाल भाटिया, पकंज बंसल,दीपक मेहता,शशि मित्तल,मोनिका जैन,संदीप जैन सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
क्रम समन्वयक नितिन अग्रवाल ने बताया कि उघमी सम्मेलन के मुख्य अतिथि अर्जुनराम मेघवाल, केन्द्रीय राज्य मंत्री
संसदीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार, अति विशिष्ट अतिथि भानू प्रताप वर्मा केन्द्रीय राज्य मंत्री, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार,कार्यक्रम की अध्यक्षता लघु भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलदेव भाई प्रजापत करेंगे साथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर घनश्याम जी ओझा राष्ट्रीय महामंत्री लघु उद्योग भारती एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रकाशचंद का सानिध्य भी प्राप्त होगा। मुख्य अतिथि आंचल के तीन श्रेष्ट उघमियो को उद्यमी गौरव सम्मान से अंलकृत करेंगे। कार्यक्रम में भाभा ऑटोमिक रिसर्च सेंटर से इंजीनियर धीरज जैन रिचर्स सेंटर से उधमियों को होने वाले लाभो को बताएंगे।
कोटा ईकाइ सचिव आशुतोष जैन एवं कोषाध्यक्ष संदीप जांगिड ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम 8 सत्रों में आयोजित किया जाएगा। जहंा प्रमुख वक्ता उद्यमियो की समस्याओ को समझकर उनके निराकरण के हेतु अपने अहम सुझाव भी देंगे। अभ्यास सत्र में उद्यमियों को औद्योगिक विकास,लघु उद्योग के विकास,चुनोतियां व समस्या के निवारण के सुझावो पर गहन चर्चा की जाएगी। उन्होने बताया कि कार्यक्रम में राजस्थान के विभिन्न जिलो से उद्यमी शिरकत करेंगे। नितिन अग्रवाल ने बताया कि कोटा सहित चित्तौड़,बूंदी,बारां,झालावाड़,बिजौलिया,डूंगरपुर,बांसवाड़ा,राजसमंद एवं जयपुर से उद्यमी शिरकत करेंगे। महिला ईकाई की सचिव चांदनी पौद्दार ने बताया कि इस कार्यक्रम से महिला उद्यमी भी जुडे़गी और कार्यक्रम में महिला वर्ग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाएगा।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments