
-पी के आहूजा-
(समाजसेवी एवं एक्टिविस्ट)
कोटा। सुभाष चंद्र बोस जयंती पराक्रम दिवस के उपलक्ष में आदर्श सेवा संस्थान द्वारा एवं श्री राम मित्र मंडल के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों की साइकिल रैली एवं सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर अपना योगदान देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया। समिति के संस्थापक देवानन्द बैरवा ने बताया कि मुख्य अतिथि डॉक्टर अरुण कुमार मनुवाल एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मिताली मनुवाल ,राधा बल्लभ शर्मा संभाग प्रमुख सनातन धर्म अखाड़ा समिति अध्यक्ष भंवर सिंह पवार , रामलाल टट्वाडिया, एससी मोर्चा से बाबूलाल पाल आदर्श सेवा समिति कोषाध्यक्ष देवेंद्र त्रिपाठी, अजय, भोज राज राठौड़ , मुक्तिधाम चैकीदार बंटी बना को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। समारोह में रामकन्या बाई , रघुनंदन ,आशा चतुर्वेदी, सतबीर चैधरी, रोहन सिंह, जवाहर सिंह, मनीराम गोदारा, सुनीता, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय चतुर्वेदी, तारासिंह फौजदार, सतीश शर्मा, एडवोकेट राजकुमार बैरवा, पंकज वात्सल्य, भाजपा बोरखेड़ा मंडल अध्यक्ष के उद्बोधन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती पर प्रकाश डाला गया अन्य वक्ताओं ने भी सुभाष चंद्र बोस जी की और बलिदान की गाथा के बारे में समूह को अवगत कराया गया एवं कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा भी देशभक्ति गीतों द्वारा सभी जनता को संबोधित किया। इस कार्यक्रम के संस्थापक देवानंद बैरवा आदर्श सेवा संस्थान एवं श्री राम मित्र मंडल के अध्यक्ष देवेंद्र त्रिपाठी, वरिष्ठ कार्यकर्ता जय सिंह चैहान, जगदीश बिलवाल, सतीश शर्मा ,अजय त्रिवेदी , अतुल , सुनीता ,नरेंद्र सामारिया एवं कई गणमान्य विशिष्ट प्रबुद्ध जनों का बहुत-बहुत योगदान रहा और आने वाले कार्यक्रम में भी रहेगा वं कार्यक्रम का संचालन अजय त्रिवेदी ने किया।