कोचिंग सिटी में छात्र हॉस्टल की चौथी मंजिल की बालकनी से गिरा

student
अस्पताल में भर्ती स्टूडेंट।

-दुष्यंत सिंह गहलोत-

कोटा। विज्ञाननगर थाना क्षेत्र में झालावाड़ रोड पर सिटी मॉल के पीछे स्थित एक हॉस्टल में रहकर कोचिंग कर रहे छात्र ने रविवार तड़के हॉस्टल की चौथी मंजिल की बालकनी से छलांग लगा दी। गम्भीर घायल छात्र को तुरंत तलवण्डी स्थित निजी चिकित्सालय के आईसीयू में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। एक सीसीटीवी फुजेट भी सामने आया है जिसमें छात्र हॉस्टल के गेट के बीच गिरता दिखाई दे रहा है। जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र निवासी 16 वर्षीय कोचिंग छात्र कोटा में रहकर जेईई की तैयारी कर रहा था। उसकी कोचिंग दिसम्बर में ही खत्म हो गई थी और आज जेईई की परीक्षा थी। छात्र रोड नं 4 पर एक हॉस्टल के पहली मंजिल पर रह रहा था। छात्र हॉस्टल की चौथी मंजिल की बालकनी से नीचे गिरा बताया। छात्र करीब 50 फीट ऊंचाई से मुंह के बल नीचे गिरा है।

coaching student
सीसीटीवी फुटेज

थानाधिकारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि छात्र गलती से गिरा है या छलांग लगाई है इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। बिल्डिंग में बाहर कोई सीसीटीवी भी नहीं था जिसमें यह घटना कैद हुई हो। आसपास के सीसीटीवी देख रहे है। छात्र के परिजनों को सूचना दे दी है। परिजन कोटा के लिए रवाना हो चुके हैं। छात्र अभी बातचीत की हालत में नहीं है। छात्र से बातचीत या परिजनों के आने के बाद ही घटना का पता चल पाएगा।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
श्रीराम पाण्डेय कोटा
श्रीराम पाण्डेय कोटा
2 years ago

कोचिंग सिटी के नाम से विख्यात कोटा युवाओं की कब्रगाह बनती जा रही है.जबतक कोचिंग में मेडिकल, आईआईटी आदि के शिक्षण में दांत कटी प्रतियोगिता रहेगी, छात्रों की बलि होती रहेगी. नेता प्रतिपक्ष ने राजस्थान विधानसभा सभा के पटल पर सरकार से कोचिंग सेन्टर के समानांतर अन्य व्यस्था लागू करने का अनुरोध किया है