
-सावन कुमार टांक-
कोटा। कीर्तांशम् दी ग्रुप ऑफ सोशल अवेयरनेस संस्थान की ओर से शुक्रवार सायं नुक्कड़ नाटक का मंचन कर जल संरक्षण का संदेश दिया।
उपाध्यक्ष डॉ. जी आर गोयल ने बताया कि संस्थान की ओर से नैना देवी पार्क में आने वाले श्रद्धालुओं एवं भ्रमण के लिए आने वाले लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से संदेश देते हुए जल का संरक्षण करते हुए वर्षा जल के संरक्षण के लिए भी प्रेरित किया गया। नाटक के माध्यम से जन सहभागिता के तहत जागरूक युवाओं को भी जोड़ा गया। कार्यक्रम के दौरान लोकेश सोनी ने गीत की प्रस्तुति भी दी। रंगकर्मी रविंद्र श्रीवास्तव द्वारा मौन अभिव्यक्ति के माध्यम से पानी को व्यर्थ नहीं बहाने की अपील की गई नुक्कड़ नाटक में निर्देशन सीमा शर्मा द्वारा किया गया।
जल ही जीवन है, मनुष्य,पशु,पक्षी और वनस्पति का जीवन जल पर निर्भर है, लेकिन मनुष्य ही ऐसा प्राणी है जिसको जल संरक्षण का संदेश देने की जरूरत क्यों पड़ी है.डिटरजेंट पावडर,केक,वाशिंग मशीनों में अत्यधिक पानी खर्च होता है, वाहनों की धुलाई ने पानी की बर्बादी में सेंध मारी है.देश के सम्पन्न परिवारों के बंगलों में स्विमिंग पूल बने हुए हैं, फार्म हाउस में तरणताल, फाउंटेन लगे हैं. इनमें हो रहे जल की बर्बादी पर गौर करना लाजिमी है. आम आदमी नहाने धोने पीने के लिए ही जल प्रयोग करता है.जल विरादरी को जल के दुरुपयोग करने वालों को चिन्हित कर,जल बचाने का संदेश देना चाहिए
आपका कहना सही है