-दुष्यन्त सिंह गहलोत-
कोटा। कोटा ग्रामीण सांगोद थाना क्षेत्र में रहने वाले एक 25 वर्षीय युवक ने शनिवार सुबह अज्ञात जहर खाकर आत्महत्या कर ली। युवक द्वारा आत्महत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है। सांगोद थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सांगोद थाना पुलिस के अनुसार मृतक युवक दिनेश सुमन 25 पुत्र मुरारी लाल सांगोद कोटा ग्रामीण का रहने वाला है जो सांगोद में ईमित्र कियोस्क चलाता था। जिसमें शनिवार अलसुबह अपने घर पर अज्ञात जहर का सेवन कर लिया। घटना की जानकारी लगते ही परिजनों उसे एमबीएस अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मृतक युवक का गांव की ही रहने वाली किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। किंतु लड़की की नौकरी लगने से उसने युवक से शादी करने से इनकार कर दिया। जिसके चलते वह मानसिक तनाव में चल रहा था। मृतक दो भाई है तथा पिता मानसिक रूप से बीमार है। परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं पता ही है। फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पीड़ित परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है