-दिलीप सैन-
कोटा। कोटा जिले के ताथेड मे नोलाइयों मे आग लगने से 20 बीघे की नोलाइयां जलकर राख हो गई। कोटा बीना रेलवे लाइन के पास एक खेत में बिजली के ट्रांसफार्मर में स्पार्किंग होने की वजह से गेहूं की नोलाइयो मैं लगी आग। आग पर एक दमकल व तीन ट्रैक्टरों की सहायता से काबू पाया गया लेकिन तब तक खेत में तैयार फसल को बहुत नुकसान हो चुका था। आग की सूचना लगने पर ताथेड निवासी दिलीप सैन ने तुरन्त कोटा अग्निशमन केंद्र पर कॉल किया वहां से एक दमकल को रवाना किया उसकी मदद से आग पर काबू पाया और किसानों ने भी ट्रैक्टरों से हकाई करके आग पर काबू पाया।

















