
कोटा। आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी पीड़ितों द्वारा लोक सभा अध्यक्ष ओम बिड़ला क़े कार्यालय पर पहुंच कर आदर्श पीड़ितो क़ो शीघ्र भुगतान, न्याय एवं समाधान के लिए वार्ता की एवं ज्ञापन दिया।
आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी पीड़ितों की संघर्ष समिति के महामंत्री सीएम वर्मा ने बताया कि आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी पीड़ित साथी चार वर्ष से भुगतान की मांग कर रहे हैं। पीड़ितों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को दस बार ज्ञापन सौंपा है। सहकारिता मंत्री अमित शाह से लेकर सभी प्रमुख जिम्मेदार लोगों को याद दिलाया गया है। आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के कोटा समेत देशभर में 21 लाख निवेशकों का 18 हजार करोड़ रुपए सरकार की निष्क्रियता के कारण अटका हुआ है।