-विष्णुदेव मंडल-
चेन्नई। पेरियामेट स्थित स्ट्रिंगर अपार्टमेंट में विगत 12 अप्रैल से पंडित श्री गोविंद आसोपा के द्वारा श्रीमद् भागवत वाचन जारी है, जो आगामी 18 अप्रैल तक चलेगा।
आयोजन का निर्धारित समय अपरांह 3 बजे से 5 बजे तक भारी संख्या में महिला और पुरुष श्रोता कथा वाचन स्थल पर उपस्थित हो रहे हैं। पंडित श्री गोविन्द आसोपा द्वारा कथा वाचन का आनंद ले रहे हैं।
इस आयोजन को भक्तिमय बनाने के लिए मशहूर भजन गायक पंकज सिंह और उनकी टीम भजन के जरिये श्रोताओं का बांधकर रख रहे हैं।
आयोजक श्री लालजी मुधड़ा,और आदर्श मुधड़ा ने बताया कि हर दिन सैकड़ों के तादाद में श्रदालु आ रहे हैं और भागवत् सुन रहे हैं। पेरियामेट के वातावरण भक्तिमय बना हुआ है।

















