
-दुष्यन्त सिंह गहलोत-
कोटा। तंजीम नौजवानाने अहले सुन्नत गुलशन ए हकीमी गरीब नवाज कमेटी के सदर मोहम्मद अख्तर अंसारी ने बताया कि आदर्श नगर बंजारा कॉलोनी गुमानपुरा में 15वी ईद मिलादुन्नब रहमते आलम कॉन्फ्रेंस व जश्ने गौसुलवरा मनाया गया। जिसमें सूफी मौलाना सिराजुद्दीन हकीमी ने सरपरस्ती की और सैयद तफज्जुल हुसैन साहब ने सियादत फरमाई। हजरत अल्लामा मौलाना अलाउद्दीन अशरफी साहब ने औलिया इकराम की करामत पर बयान फरमाया। बूंदी से आए हुए मुफ्ती नदीम अख्तर साहब ने तकरीर फरमा कर लोगों को नमाज और शरीयत की पाबंदी पर बयान फरमाया और नबी के बताए हुए रास्ते पर चलने की लोगों को नसीहत फरमाई व मुल्क में अमन और शांति बनाए रखने व भाईचारे से रहने का पैगाम दिया। झालावाड़ से आए हुए कारी शाहिद रजा साहब ने गोसे पाक की पैदाइश और करामात पर बयान पेश किया। कैथून से आए हुए शायर जनाब इश्तियाक अहमद साहब ने नात शरीफ और मनकबत पेश किया। अनवर रजा कादरी व हाफिज कामरान अशरफी वाजिद रजा कादरी कोटा ने नाते कलाम पेश करके बारगाह ए रिसालत में खिराज ए अकीदत पेश की। प्रोग्राम के आखिर में थाना किशोरपुरा एसआई साहब उमर सीआईडी पूर्व पार्षद शाकिर अली शायर का व कॉन्फ्रेंस मैं आने वाले मेहमानों का जनाब मोहम्मद अख्तर हकीमी सदर जलसा कमेटी ने माला व शॉल पहनाकर इस्तकबाल किया। प्रोग्राम में पार्षद सेलिना शेरी अब्दुल अजीज अंसारी साहब अशफाक अली मोहम्मद रफीक शाहरुख कबाड़ी डॉ यूसुफ अंसारी दानिश अली फहीमुद्दीन कालू अल्ताफ हुसैन जाकिर हुसैन रियासत अंसारी मोहम्मद अतीक मोहम्मद सोहेल मोहम्मद इरफान मोहम्मद अकील ने प्रोग्राम में शिरकत फरमाई और प्रोग्राम के इंतजाम को संभाला।