
-शैलेन्द्र ऋषि-
(अध्यक्ष, कान्हा उद्यान समिति)
कोटा। कान्हा उद्यान शास्त्री नगर दादाबाडी कोटा में गणेशोत्सव के अवसर पर मंगलवार सुबह शुभ मुहुर्त में भगवान गणेश की विधी विधान से स्थापना की गई। पिछले वर्ष की तरह कान्हा उद्यान समिति ने इस बार भी गणेशोत्वस पर भगवान गणेश की स्थापना का निर्णय किया।
इस अवसर पर गणेश जी की मूर्ति ढोल की धुन पर लाई गई और कान्हा उद्यान में स्थापित की। पंडित जी ने यजमान देवेन्द्र दंपति से विधिवत पूजा अर्चना कर मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कराई। इस अवसर पर कान्हा उद्यान परिवार के सदस्य मौजूद रहे।

गणेश प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश की आरती की और महिलाओं ने भजन प्रस्तुत किए। श्रद्धालुओं को चरणामृत और प्रसाद वितरण किया।

कान्हा उद्यान में गणेशोत्सव के तहत प्रतिदिन आरती और भजन का आयोजन होगा। आयोजन समिति की ओर से खाटू श्याम भजन संध्या होगी। इसके अलावा महिलाओं की भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा।

















