
कोटा। ओल्ड ब्यॉज एसोसिएशन के कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई जिसमें आगामी 20 नवंबर को होने जा रहे एसोसिएशन के वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह के कार्यक्रम की चर्चा की गई। ओल्ड ब्यॉज एसोसिएशन के अध्यक्ष भगवती वल्लभ शर्मा और सचिव नवीन मित्तल ने बताया कि 20 नवंबर को राजकीय महाविद्यालय, कोटा के प्राध्यापक कक्ष में यह समारोह आयोजित किया जाएगा। गौरतलब है कि इस समारोह में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति और मैडल देकर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर संस्था के वयोवृद्ध सदस्यों को भी सम्मानित किया जाता है।
Advertisement