-दुष्यन्त सिंह गहलोत-
कोटा। राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी में छात्रा के साथ कॉलेज के ही असिस्टेंट प्रोफेसर द्वारा हुई निन्दनीय वारदात के खिलाफ जानकी बजाज राजकीय कन्या महाविद्यालय की छात्रासंघ अध्यक्ष अंजलि मीणा के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। अंजलि मीणा ने बताया कि आरटीयू में हुई घटना से सभी छात्राएं बहुत हताशा है। ज्ञापन में बताया गया कि छात्राओं के साथ अगर आरटीयू जैसे प्रतिष्ठित शैक्षणिक सस्थानों में इस प्रकार की घटनाएं होंगी तो छात्राएं स्वयं को किस जगह सुरक्षित महसूस करेंगी। आज आरटीयू में इस प्रकार की घटना हुई है कल किसी अन्य संस्थान में ऐसी घटना होगी। इससे छात्र-छात्राओं का अपने ही अध्यापकों के समक्ष अविश्वास उत्पन्न होगा। छात्राओं द्वारा मांग उठाई गई कि दोषियों के खिलाफ शीघ्र अति शीघ्र कार्रवाई नहीं कि गई तो छात्राओ द्वारा उग्र आन्दोलन किया जाएगा। ज्ञापन देते समय महासचिव मुस्कान राठौड़, उपाध्यक्ष माहीम पालीवाल, मनिषा मीणा, प्रियंका मीणा, शहान, अंशु आदि छात्राएं उपस्थित रहीं।