जेडीबी कॉलेज में विज्ञान माॅडल प्रदर्शनी का आयोजन

whatsapp image 2023 03 14 at 18.51.07

-एएच जैदी-

zaidi
ए एच जैदी

(नेचर प्रमोटर)
कोटा। जानकी देवी बजाज राजकीय कन्या महाविद्यालय कोटा में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग क्षेत्रीय कार्यालय कोटा एवं महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ‘विज्ञान उत्सव-2023’ के तहत विज्ञान माॅडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं की सभी छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा सौर ऊर्जा, अनुपयोगी प्लास्टिक दहन, ऊर्जा उपयोगी सामग्री, उर्वरक बनाना, हाईड्रोलिक लिफ्ट, बायो प्लास्टिक इत्यादि विषयों पर बहुत ही रोचक चलित माॅडल बनाकर प्रस्तुतीकरण किया गया।

मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर राजकुमार सिंह ने छात्राओं से सम्वाद कर माॅडलों की क्रियाविधि के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा छात्राओं को भविष्य में आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. संजय भार्गव ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का अभिनन्दन किया और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय कोटा को इस कार्यक्रम में अपना योगदान देने के लिये धन्यवाद दिया।

whatsapp image 2023 03 14 at 18.51.06

डाॅ. प्रतिभा श्रृंगी, क्षेत्रीय कार्यालय (डी.एस.टी.) कोटा ने महाविद्यालय के साथ कार्य करने के लिये अपना उत्साह दिखाया। विज्ञान उत्सव की संयोजिका डाॅ. फातिमा सुल्ताना ने बताया कि इस उत्सव के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। इसके तहत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने विज्ञान से सम्बन्धित सभी उपयोगी विषयों पर पोस्टर बनाकर इस प्रदर्शनी में भाग लिया। इसमें प्रथम स्थान सघना खोखर, द्वितीय स्थान अमृता गौड़ तथा तृतीय स्थान सृष्टि वर्मा ने प्राप्त किया। विज्ञान प्रश्नोत्तरी में प्रथम स्थान लक्षिता गौतम, द्वितीय स्थान सुश्री सय्यद अक्सा तथा तृतीय स्थान साक्षी व काजल राजौरा ने प्राप्त किया।

नैचर फोटोग्राफर ए.एच. जैदी ने 50 वर्ष पुराने कैमरे से आधुनिक कैमरों की प्रदर्शनी लगाई तथा छात्राओं को फोटोग्राफी की बारीकियों से अवगत करवाया। इस उत्सव के तहत फूड कोर्ट चटकारा में भेलपुरी, इडली सांभर, आईसक्रीम, कुल्फी, चाय, नमकीन तथा पापड़ी की दुकानें लगाई गई जिसमें सभी छात्राओं, संकाय सदस्यों एवं मंत्रालयिक कर्मचारियों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments