देहदान का संकल्प करने वाली महिला स्टेशन मास्टर सम्मानित

whatsapp image 2023 03 14 at 18.39.53

— कोटा स्टेशन पर तैनात स्टेशन मास्टर कविता अगनानी

कोटा । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में कोटा मंडल में 01 मार्च से 08 मार्च तक कई गतिविधियाँ एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । डीआरएम कोटा ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला कमियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया । कोटा मंडल की महिला कर्मचारी, पुरूष कर्मचारियों की भांति समान रूप से सभी विभागों में कार्य के प्रति अपना दायित्व निभा रही है इसके साथ-साथ समाजसेवी परोपकारी कार्यो में बढ़ चढ़कर योगदान कर रही है । इसी कड़ी में कोटा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर कार्यरत महिला स्टेशन मास्टर  कविता अगनानी ने शाहीन इंडिया फाउंडेशन को अपना देह-दान करने की घोषणा की। महिला स्टेशन मास्टर ने अपने उद्बोधन में कहा कि मृत्यु उपरांत मेरा शरीर कहीं ऐसी जगह काम आए ताकि मेडिकल साइन्स मे उपयोगी हो ।
इस अवसर पर स्टेशन पर कार्यरत उपस्थित सभी महिला कर्मचारियों का सम्मान करते हुए कोटा स्टेशन निदेशक एन. के. मीना की ओर से कविता अगनानी का हार्दिक अभिनन्दन किया गया। इसके अतिरिक्त स्टेशन पर कार्यरत महिला कर्मचारियों के सम्मान के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसका संचालन मुख्य टिकिट निरीक्षक शिवानी शर्मा द्वारा किया गया । आयोजन को सफल बनाने के लिए स्टेशन अधीक्षक (वाणिज्य) प्रेम राज वर्मा, पी. एन. गुप्ता, उमा शंकर सीटीआई सहित महिलाओं के सम्मान के हेतु बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे। कोटा रेल मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी रोहित मालवीय ने बताया कि रेल प्रशासन सदैव महिला कमचारियों की समस्या का समाधान नियमानुसार करने के लिए कटिबद्ध है।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments