
कोटा। शहर के समस्त राजकीय महाविद्यालयों के शिक्षकों ने AIFUCTO के आह्वान पर एवं RUCTA के बैनर तले शिक्षक हितों पर लगातार हो रहे कुठाराघात तथा विभाग के प्रशासनिक पदों पर प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्ति का विरोध किया। इसदौरान RUCTA के अध्यक्ष डॉ रघुराज परिहार ने बताया कि देश में शिक्षकों की विभिन्न मांगें एवं समस्याएँ हैं जैसे UGC के 7 क्षेत्रीय कार्यालयों को बंद करना, रिटायरमेन्ट की आयु 65 वर्ष करने हेतु, सातवें वेतन आयोग की सिफारिश को 1 जनवरी 2016 से लागू करना, M.Phil एवं Ph.D का UGC रेगुलेशन के अनुसार लाभ दिलाना आदि। इन समस्याओं के निवारण हेतु शिक्षकों ने कालीपट्टी बांधकर विरोध किया तथा हाल ही में आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा, राजस्थान, जयपुर में संयुक्त निदेशक पद पर प्रशासनिक अधिकारी को लगाए जाने पर शिक्षक समुदाय ने राजस्थान सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया। इस मौके पर डॉ संजय भार्गव, डॉ अशोक गुप्ता, डॉ वंदना आहूजा, डॉ शालिनी भारती, डॉ् मोहम्मद नईम, डॉ विवेक मिश्र, डॉ विवेक शंकर, डॉ एच एन कोली, डॉ बी बी जैमिनी, डॉ मनीष गौड़, डॉ अंजु कपूर, डॉ मोनिका दक्षिणी, डॉ सुमन शर्मा, डॉ धर्मसिंह मीणा, डॉ प्रतिमा श्रीवास्तव, डॉ प्रेरणा शर्मा, डॉ सविता वर्मा आदी शिक्षक मौजूद रहे