मोनिका को पीएचडी की उपाधि

कोटा। शोधार्थी मोनिका ने अंग्रेजी विभाग,राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर से शोध निर्देशक डॉ. देवव्रत शर्मा (सह आचार्य- पं.नवल किशोर शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दौसा) के निर्देशन में विद्या वाचस्पति (पीएच.डी.) की उपाधि सफलतापूर्वक पूर्ण की शोधार्थी डॉ. मोनिका का शोध विषय –  THE POETRY OF CRITICAL INTELLIGENCE : A STUDY IN THE LIGHT OF RASA THEORY रहा। डॉ. मोनिका वर्तमान में महारानी श्री जया राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,भरतपुर में सहायक आचार्य-अंग्रेजी के पद पर कार्यरत है। डॉ. मोनिका मूलतः ग्राम-भोपान की ढाणी,बसवा, दौसा की निवासी हैं।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments