
-अमित पारीक-

कोटा। वरिष्ठ छात्र नेता अनिल मीणा के नेतृत्व में छात्रों की समस्याओं को लेकर स्टूडेंट ने सोमवार को हंगामा किया।राजकीय कला महाविद्यालय कोटा मे वरिष्ठ छात्र नेता अनिल मीणा के नेतृत्व मे 23 फरवरी को महाविद्यालय में द्वितीय वर्ष में पूर्व छात्र के रूप में अध्ययनरत छात्रों को तृतीय वर्ष में नियमित करने के लिए फीस जमा करवाने का पोर्टल खुलवाने की मांग को लेकर संयुक्त निदेशक के नाम प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन 4 दिन बीत चुके हैं अभी तक महाविद्यालय द्वारा किसी भी प्रकार का निर्णय छात्रों के भविष्य के मद्देनजर रखते हुए नहीं लिया गया है।
अनिल मीणा ने बताया कि महाविद्यालय में नियमित रूप से प्रवेश लेने वाले छात्र जिन्होंने चित्रकला विषय से स्नातक पास करने के लिए प्रवेश लिया था द्वितीय वर्ष के परीक्षा परिणाम मे फेल होने के कारण वह महाविद्यालय मे पूर्व छात्र के रूप मे अध्ययनरत थे लेकिन वर्तमान मे पूर्व छात्र के रूप में उन्होंने द्वितीय वर्ष की परीक्षा पास कर ली ऐसी स्थिति में नियमानुसार व तृतीय वर्ष में नियमित होने हैं। लेकिन महाविद्यालय द्वारा नियमित छात्रों की फीस पूर्व में जमा करवा ली गई विश्वविद्यालय का परीक्षा परिणाम देरी से आने के कारण एवं छात्र जानकारी के अभाव में महाविद्यालय की प्रवेश फिस समय पर जमा नहीं करवा पाए। इस कारण वर्तमान स्थिति में छात्र का महाविद्यालय में नियमित प्रवेश नहीं होने के कारण कोटा विश्वविद्यालय कोटा चित्रकला विषय से तृतीय वर्ष की परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दे रहा इस कारण छात्रो का पूरा एक साल बर्बाद होने की स्थिती वर्तमान मे बनी हुई है।