
-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। राजस्थान के कोटा ग्रामीण की खातोली थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि पकड़े गए बदमाशों में मुकुट गुर्जर व कौशल मीणा फतेहपुर व नोनेरा के निवासी है। पुलिस की टीम ने पार्वती नदी के पास नाकाबंदी के दौरान दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल, दो कारतूस व वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
दोनों आरोपियो के खिलाफ पहले से 19 मामले दर्ज है। खातौली थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
एक अन्य प्रकरण में कोटा ग्रामीण की मोडक थाना पुलिस ने अवैध जुएं व सट्टे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम ने आरोपी के कब्जे से 5760 रुपए खर्च जुआं राशि भी बरामद की है।
पकड़े गये आरोपी माहिर बैग, शंकरलाल व देवकिशन मोडक के कुकड़ा व सहरावदा गांव के निवासी हैं। मोडक थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

















