-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। राजस्थान के कोटा में खुले आसमान के नीचे बेआसरा फ़ुटपाथ पर जीवन बसर करने वाले लोगों को सर्दी से बचाव के लिये छह रेन बसेरों में आसरा देने का निश्चय किया गया है जिनमें 4 स्थाई रैन बसेरे होंगे जबकि दो की आई स्थाई रूप से व्यवस्था की गई है।
कोटा नगर निगम के अधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि सर्द मौसम में फुटपाथ एवं खुले आसमान के नीचे रात गुजारने वालों को राहत प्रदान करने के लिए नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल के निर्देश के बाद कोटा नगर निगम में भी रैन बसेरा शुरू कर दिए हैं जहां सर्दी से बचाव के लिए रजाई गद्दे, अलाव के इंतजाम के साथ अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। प्रदेश में भी सर्दी का असर देखने को मिल रहा है और रात का पारा लगातार सामान्य से गिरता चला जाने के कारण ठंड़ बढ़ रही है।
श्री धारीवाल ने निर्देश दिए हैं कि आवश्यकता अनुसार सर्दी का प्रकोप को देखते हुए रैन बसेरों की संख्या में बढ़ोतरी की जाए। ऐसे में सर्द रात फुटपाथ पर गुजारने वालों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से कोटा में चार स्थाई रैन बसेरा नयापुरा बस स्टैंड, एमबीएस अस्पताल, जेके लोन सर्द अस्पताल परिसर में महिलाओं के लिए,भीमगंजमंडी सेक्टर 7 में रैन बसेरे सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है।
नगर निगम कोटा उत्तर आयुक्त वासुदेव मालावत ने बताया कि कोटा में इन 4 स्थाई रैन बसेरों के साथ-साथ 2 अस्थाई रैन बसेरा हिंदू धर्मशाला,सूरजपोल सेक्टर ऑफिस में संचालित किये गये हैं। इसके साथ ही इस सप्ताह में कोटडी, कुन्हाड़ी एवं महात्मा गांधी कॉलोनी स्टेशन क्षेत्र में भी रैन बसेरा शुरू किए जाएंगे जहां रजाई गद्दे, पेयजल, अलाव की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही भोजन भी इंदिरा रसोई के माध्यम से निशुल्क कराया जाएगा।
यह भी कहा गया है कि सर्दी का प्रकोप बढ़ते ही आवश्यकतानुसार कोटा में रैन बसेरों की तादाद में बढ़ोतरी की जाएगी। इसके साथ ही नगर निगम ने फुटपाथ एवं खुले आसमान के नीचे सर्द रात गुजार ने वालों को राहत प्रदान करने के लिए रैन बसेरों का प्रचार-प्रसार भी ऑटो के माध्यम से किया जाएगा ताकि फुटपाथ पर सोने वाले लोगों को रैन बसेरे की सुविधा और सर्दी से राहत मिल सके।