
-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। राजस्थान में कोटा के नयापुरा इलाके में एक महिला कॉन्स्टेबल की सड़क दुर्घटना में आज मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि भीमगंजमंडी थाने में तैनात महिला कॉंस्टेबल सुषमा चौधरी (42) आज सुबह थाने से पुलिस अधीक्षक (शहर) कार्यालय ड़ाक देने के लिए अपने वाहन से जा रही थी। तभी नयापुरा के सेना क्षेत्र में सामने से तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी जिसके कारण वह ट्रक के पहियों से बुरी तरह से कुचल गई और उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
सूत्रों ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के तुरंत बाद नयापुरा और भीमगंजमंडी थाना पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और शव को महाराव भीमसिंह अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कांस्टेबल के छोटे बच्चे हैं। लोगों को आश्चर्य इस बात का है कि नो एंट्री के बावजूद ट्रक शहर में कैसे आया।
अब भी पुलिस भारी वाहनों को शहर में दिन के समय आने देगी?
लेडी कॉन्स्टेबल की मौत से आम जनता में एक ही सवाल है कि क्या अब भी पुलिस भारी वाहनों को शहर में दिन के समय आने देगी?….या जन प्रतिनिधियो के कान में अभी भी इस हादसे को लेकर कोई ज़ू नही रेंगेगी।
-राकेश मित्तल-
प्रशासन को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए
जब शहर में ट्रक चालकों के लिए समय तय किया हुआ है तो फिर किस अधिकारी या प्रशासन के द्वारा एंट्री दी गई थी। प्रशासन को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए।
-मोनू प्रजापति-
कोटा शहर मु भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित है इसके बावजूद सड़कों पर दौड़ते भारी वाहन पुलिस विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करता है। शहर के प्रमुख प्रवेश स्थलों, चौराहों एवं भीड़ भाड़ वाले इलाके में पुलिस जाब्ता तैनात रहता है फिर भी भारी वाहन सड़कों में कैसे दौड़ रहे हैं? एक महिला कांस्टेबल की मौत से परिवार में होने वाली हानि की भरपाई क्या कभी हो पायेगी,शायद कभी नहीं। इस दुर्घटना का गुनहगार कौन ,इसका जवाब पीडित परिवार को कभी नहीं मिलेगा