
कोटा. विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संगठन महामंत्री विनायक राव देशपांडे का एक दिवसीय प्रवास कोटा में रहेगा।
विहिप के प्रचार प्रमुख रामबाबू मालव ने बताया की विहिप के अंतरराष्ट्रीय संगठन महामंत्री विनायक राव देशपांडे का एक दिवसीय प्रवास दिनांक 23 फरवरी को कोटा में रहेगा। कोटा में अखिल भारतीय सत्संग प्रमुखों की दो दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन बैठक होटल सेवन डब्ल्यू में होने जा रही है उस चिंतन बैठक में भाग लेंगे। उसके बाद सायं 5 बजे इंद्रप्रस्थ औद्योगिक क्षेत्र सिटी मॉल के पीछे राजरानी टावर में आयोजित कार्यक्रम ” भारत के अभ्युदय में उद्योग एवं व्यापार जगत की भूमिका ” को संबोधित करेंगे।