इन्फ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट के लिए 1062 करोड़ का ऋण लेगा केडीए

whatsapp image 2024 12 18 at 16.49.34

-डॉ. रविन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में कोटा विकास प्राधिकरण की तृतीय बैठक

कोटा। कोटा विकास प्राधिकरण की तृतीय बैठक बुधवार को प्राधिकरण अध्यक्ष डॉ. रविन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में केडीए सभा कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में कोटा के इन्फ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट एवं सड़क नेटवर्क में सुधार के लिए नेशनल कैपिटल रीजन प्लानिंग बोर्ड (एनसीआरपीबी) से एक हजार 62 करोड़ रूपये का ऋण लिए जाने का अनुमोदन किया गया।
बैठक में हाउसिंग एण्ड अर्बन डवलपमेंट कॉर्पोरेशन (हुडको) से कंसल्टेंसी कार्य करवाए जाने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गई। हुडको की कंसल्टेंसी में एमबीएस हॉस्पिटल के कैम्पस का मास्टर प्लान एवं नवीनीकरण, ऑडिटोरियम का निर्माण, मिनी सचिवालय, स्टेडियम, स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का नवीनीकरण, जिला परिषद के नवीन मीटिंग हॉल, ईडब्ल्यूएस/ एलआईजी/एमआईजी, अर्फोडेबल आवासों का निर्माण, नवीन ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के सामने फ्लाईओवर का निर्माण, धर्मपुरा रोड़ पर, राष्ट्रीय राजमार्ग पर अण्डरपास का निर्माण, मुख्य सड़कों जैसे बूंदी रोड, बारां रोड, झालावाड़ रोड, नान्ता रोड, कैथून रोड, रावतभाटा रोड का सौन्दर्यकरण का कार्य, विभिन्न पार्कों के सौन्दर्यकरण, संविधान पार्क का निर्माण, कोटड़ी तालाब एवं रायपुरा तालाब एवं किशोर सागर तालाब के सौन्दर्यकरण के कार्य की डीपीआर तैयार की जाएगी। डीपीआर अनुमोदित होने के बाद आवश्यक ऋण राशि के लिए प्राधिकरण द्वारा हुडको में आवेदन किया जाएगा।
बैठक में शहर के दुर्घटना संभावित स्थलों एवं ब्लैक स्पॉट के चिन्हीकरण के लिए केन्द्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (सीएसआईआर) नई दिल्ली को कंसल्टेंसी कार्य की स्वीकृति दी गई। सीएसआईआर द्वारा दी गई प्रोजेक्ट रिपोर्ट के आधार पर केडीए कार्य करेगा। प्राधिकरण की विभिन्न शाखाओं में कार्य व्यवस्थार्थ कंसल्टेंट नियुक्त का प्रस्ताव भी बैठक में अनुमोदित किया गया।

बैठक में नगर निगम कोटा दक्षिण के महापौर राजीव अग्रवाल, जिला कलक्टर बूंदी अक्षय गोदारा, केडीए सचिव कुशल कोठारी, उप सचिव हर्षित वर्मा, भूमि अवाप्ति अधिकारी मालविका त्यागी, निदेशक अभियांत्रिकी रविन्द्र माथुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments